Ind vs Eng 1st Test: Rishabh Pant drop Rory Burns early in the innings | वनइंडिया हिंदी

2021-02-05 128

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। रोरी बर्न्स और डॉमिनिक सिब्ले ने इंग्लिश पारी का आगाज किया। ईशांत शर्मा ने पहला ओवर फेंका और दूसरा ओवर फेंकने जसप्रीत बुमराह आए। बुमराह का यह भारत में पहला टेस्ट मैच है, और पहली ही गेंद पर वह विकेट भी ले सकते थे, अगर विकेट के पीछे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच नहीं टपकाया होता।

Indian team lost an early chance to take advantage on the opening day of their first Test against England after Rishabh Pant dropped Rory Burns at 1 off Jasprit Bumrah's first ball of the match in Chennai on Friday. The incident happened as early as the seventh ball of the game when England had just one run on the board.

#IndvsEng #1stTest #RishabhPant